आखिरकार माइक्रोमैक्स ने अपना मोस्टअवेटेड फोन ‘कैनवस-4’ इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा कि कैनवस-4 सैमसंग के गैलेक्सी को तगड़ी टक्कर देने वाला है। कैनवस-4 में कई ऐसे फीचर्स हैं जो अब तक किसी फोन में देखने को नहीं मिले हैं।
बताया जा रहा है कि कैनवस-4 इशारों पर चलता है, इसका लॉक फूंक मारकर खोला जा सकता है। यह फीचर इससे पहले शायद ही किसी फोन में देखने को मिला है। इस ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन की कीमत 17999 रुपए रखी गई है। मीडियाटेक 6589 चिप वाला 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम के साथ यह ऐंड्रॉयड 4.2.1 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसकी कीमत 17999 रुपए रखी गई है। इसमें 720पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 5 इंच की ट्रू-एचडी आईपीएस स्क्रीन है। यह फुल एचडी नहीं है। डिस्प्ले में 293ppi (पिक्सल पर इंच) पिक्सल डेंसिटी है। यह फोन 2 रंग – काले और सफेद में है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल और आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरा है। कैमरे 1080 पिक्सल विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। 16 जीबी इन-बिल्ट स्टोरेज है और 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाया जा सकता है। इसमें 2000mAh की बैटरी है।
कंपनी के मुताबिक कैनवस-4 की बैटरी 220 घंटे का स्टैंडबाई टाइम और 8 घंटे का टॉक टाइम देगी। कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा के मुताबिक औसत इस्तेमाल पर यह 2 दिन और भारी इस्तेमाल पर यह 1 दिन चलेगी।
इसके साथ ही राहुल शर्मा ने बताया कि हमें कैनवस सीरीज का मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कैनवस-4 की लॉन्चिंग से पहले ही इसके 11 हजार 500 ऑर्डर आ चुके हैं। हमारी लक्ष्य भारत की नंबर वन मोबाइल निर्माता कंपनी बनना है। अभी हमारी मोबाइल बाजार पर लगभग 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है जो लगातार बढ़ रही है।
भारतीय मोबाइल बाजार लगातार बढ़ रहा है। हालांकि अभी तक भारतीय मोबाइल बाजार पर नोकिया का कब्जा है। लेकिन स्मार्टफोन की बात करें तो सैमसंग यहां नंबर वन है। अब माइक्रोमैक्स की चाहता है कि वह स्मार्टफोन की कैटेगरी में भारत में सबसे ज्यादा फोन बेचे। सैमसंग और माइक्रोमैक्स के फोन्स में सबसे बड़ा अंतर कीमत का है। माइक्रोमैक्स सस्ती रैंज में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है जिसकी वजह से कंपनी की ब्रिकी लगातार बढ़ रही है।