वर्तमान समय में हर कोई स्मार्टफ़ोन की बैटरी चार्ज करने को लेकर परेशान रहता है। मोबाइल में अधिकतर एप्?लीकेशंस होती है जिसके इस्तेमाल से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है।
जानकारों का कहना है कि यदि आप चाहते हैं कि आपके फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चले तो इसे कभी फुल चार्ज नहीं करें। अगर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी के जल्दी खत्म होने
से परेशान हैं और बैटरी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो अपने फोन की बैटरी को फुल चार्ज नहीं करें।
टेक्नोलॉजी वेबसाइट गीजमोड़ो ने बैटरी लाइफ से जुड़े कुछ भ्रांतियों से पर्दा उठाया है। मोबाइल फोन की बैटरी की ज्यादा लाइफ चाहिए तो 100 पसेंüट यानी फुल चार्ज नहीं करें।
इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि बैटरी को 50 प्रतिशत से कम चार्ज नहीं रखना चाहिए और बैटरी को गर्म जलवायु से बचा कर रखना चाहिए। बैटरी को फुल चार्ज करना मोबाइल फोन के लिए ठीक नहीं होता है।
फोन 0 डिग्री से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच सही ढंग से काम करता है। कोशिश करनी चाहिए कि फोन के आसपास का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस या 72 डिग्री फारेनहाइट हो। बैटरी चार्ज होने के बाद फोन को चार्जर से लगा छोड़ने पर बैटरी को वैसे ही नुकसान पहुंचता है जैसे अधिक तापमान से।