नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स का ब्रांड यू नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है जो एंड्रायड लॉलीपॉप अपडेट के साथ आएगा। यूरेका स्मार्टफोन के सक्सेसर का कोडनेम ‘प्रोजेक्ट सीजर’ रखा गया है।
कंपनी के फेसबुक पेज पर नया टीजर, ‘किटकैट इन द एज ऑफ लॉलीपॉप? गिव मी ए ब्रेक!’ चल रहा है और साथ ही यह भी दिया गया है कि, गूगल के सेल्यूलर ओएस, एंड्रायड लॉलीपॉप के साथ यह फोन आ रहा है। यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि यू स्मार्टफोंस में स्यानोजेन डाला गया जो इन फोन के सॉफ्टवेयर को चलाता है पर अब यह एंड्रायड लॉलीपॉप पर आधारित ओएस को रिलीज करने जा रहा है।
ऐसा लग रहा है कि ऐसा कर कंपनी, जियाओमी के एमआइ डिवाइसेज, जो एंड्रायड किटकैट पर चलते हैं का मजाक उड़ा रही हो। हाल में लांच किए गए रेडमी 2 और एमआइपैड दोनों ही एमआइयूआइ6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं जो एंड्रायड 4.4 किटकैट पर आधारित है।
फिलहाल इस डिवाइस के अन्य विशेषताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। कंपनी ने पहले यूरेका फोन लांच किया था जो मिड-रेंज फोन था और साप्ताहिक फ्लैश सेल के द्वारा बिक्री की गयी।