Vivo Y18i स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम बजट में लॉन्च किया है. ये ब्रांड का लेटेस्ट 4G फोन है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है. ये स्मार्टफोन Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ आता है. ये डिवाइस Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है.
इसमें LCD स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 13MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी खास बातें.
Vivo Y18i की कीमत और उपलब्धता
ये स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. Vivo Y18i के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. इसे आप जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart और Croma पर उपलब्ध है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Vivo Y18i में 6.56-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन 528 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है. इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है.
ये स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें 13MP के प्राइमरी कैमरा और 0.08MP के सेकेंडरी लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
इसमें Wi-Fi 5, ब्लूटूथ, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 15W की चार्जिंग दी गई है. डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आता है.