मोबाइल के लिए आज काफी सारे मोबाइल ब्राउजर मौजूद हैं। इनमें से कुछ हिंदी सपोर्ट करते तो कुछ की हिंदी ऐसी होती है जिसको पढ़ा नहीं जा सकता है।
लेकिन अब मोबाइल ब्राउजर यूसीवेब (UCWeb) ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया वर्ज़न पेश किया है। यूसी ब्राउज़र 9.4 में टाइपिंग ऑप्टिमाइजेशन और हिंदी सपोर्ट के साथ कई नए फीचर्स शामिल किए हैं।
इसमें ऑटोपेजर फीचर जोड़ा गया है। इससे किसी पेज के नीचे पहुंचने पर नेक्स्ट पेज अपने-आप लोड हो जाएगा, ताकि कॉन्टेंट आप तक ज्यादा तेजी से पहुंच सके।
इसमें स्पीड मोड 2 भी जोड़ा गया है। इससे आपके नेटवर्क के मुताबिक वेब पेज अपने-आप लोड होते रहेंगे, ताकि आप ज्यादा तेजी से सर्फ कर पाएं।
कंपनी के मुताबिक इसमें डाउनलोड की स्पीड दोगुनी हो गई है। एक अन्य फीचर से आप फेसबुक की तस्वीर अपनी फेवरिट तस्वीरें फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा नाइट मोड, थीम, क्लाड सिंक वगैराह फीचर्स भी शामिल हैं। एंड्रॉयड यूसी ब्राजउर को गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।