एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद शानदार ऑफर लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को सिर्फ एक मिस कॉल देने से 1जीबी का 4जी डेटा मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इस डेटा की अवधि भी 28 दिन यानी लगभग 1 महीने की होगी। वहीं कई जगहों पर यह 90 दिन के लिए भी है। ऑफर की वैलिडिटी कितनी रहेगी ये आपके टेलिकॉम सर्कल पर निर्भर करता है। इस ऑफर के तहत एयरटेल के एक स्पेसिफिक नंबर पर मिस कॉल देने पर आपको फ्री डाटा मिलेगा।
क्या है ऑफर:
दरअसल एयरटेल इस ऑफर से अपनी 4 जी सर्विस को 3 जी ग्राहकों के जरिए प्रमोट कर रहा है। ऑफर के जरिए कंपनी अपने 3G यूजर्स को 4G में बदलने के लिए प्रेरित कर रहे है। यह 1 जीबी मुफ्त सेवा की अवधि मात्र 28 दिनों के लिए उपलब्ध होगी।
ऐसे मिलेगा ऑफर:
इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहक को अपने एयरटेल नंबर से 52122 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी।
कॉल डिस्कनेक्त होने के तुरंत बाद ही आपको 1 जीबी फ्री डाटा पैक का क्रेडिट मैसेज सेंड कर दिया जाएगा, जिसकी वैलिडीटी 28 दिनों की होगी।
*121*2# डाइल कर आप अपने डेटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
लेकिन ये है शर्त:
हालांकि बता दें कि यह ऑफर सिर्फ उन उपभोक्ताओं के लिए है जिन्होंने अभी तक 4जी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं किया है।फिलहाल ये ऑफर सिर्फ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, कोलकाता, कर्नाटक, केरल, हरियाणा जैसे प्रदेशों में लांच किया गया है।ये सिर्फ 4G प्रीपेड सिम वाले यूजर्स के लिए वैलिड है। पोस्टपेड यूजर्स इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं।