HTC ने लॉन्च किया 526G+ सस्ता ऑक्टा कोर फोन

0

ताइवानी कंपनी एचटीसी ने एक नया और सस्ता स्मार्टफोन 526G+ पेश किया है जो ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. यह एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है और डुअल सिम फोन है. इसका स्क्रीन 4.7 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 960×540 पिक्सल है. इसका डुअल सिम फोन सिर्फ स्नैपडील पर उपलब्ध है.

HTC की खास बातें 526G+
* स्क्रीन- 4.7 इंच (960×540 पिक्सल) क्यूएचडी
* ओएस- एंड्रॉयड किटकैट
* प्रोसेसर- 1.7 जीएचजेड ऑक्टा कोर
* रैम- 1जीबी, इंटरनल स्टोरेज 8जीबी या 16 जीबी. माइक्रो एसडी कार्ड
* मोटाई- 9.8 मिमी, वज़न 154 ग्राम
* कैमरा- 8एमपी रियर, 2 एमपी फ्रंट 720पी
* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0
* बैटरी- 2000 एमएएच
* कीमत- 10,400 रुपये (16 जीबी), 11,400 रुपये (32 जीबी)