रोज सुबह पूजा करना अच्छा माना जाता है. इससे घर-परिवार में शांति बनी रहती है.
लेकिन कभी-कभी पूजा करते समय ऐसी कुछ गलतियां हो जाती हैं जिससे घर में दुर्भाग्य आ जाता है. इसलिए पूजा हमेशा सही ढंग से ही करना चाहिए.
शास्त्रों में पूजा करने के कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन करने पर घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
1. हमेशा भगवान शिव की 1/2, गणेश जी की 3, विष्णु जी की 4 और सूर्य भगवान की 7 परिक्रमा करनी चाहिए.
2. दीपक जलाने के लिए हमेशा सफेद रूई की बत्ती का प्रयोग करना चाहिए.
3. दीपक को हमेशा भगवान की मूर्ति के सामने ही जलाना चाहिए.
4. पूजास्थल से सूखे फूल, पत्तियां हटा देना चाहिए.
5. शंकर भगवान को कभी शंख से जल नहीं चढ़ाना चाहिए और ना ही उनपहर कभी हल्दी चढ़ानी चाहिए.

















































