सालाखेड़ी सड़क पर बने प्रतापनगर ओवर ब्रिज पर गड्ढों के मामले में सोमवार को कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने सेतु निगम के एसडीओ आर.के. गुप्ता को खासी फटकार लगाई। कलेक्टर ने एसडीओ से सवाल किया- ब्रिज पर गड्ढे क्या आपको दिखाई नहीं देते, या फिर ब्रिज के नीचे से ही घूमकर चले आते हो।
कलेक्टर ने टीएल बैठक के दौरान प्रताप नगर रेलवे ओवरब्रिज के संबंध में एसडीओ गुप्ता से सवाल-जवाब किए। एसडीओ से पूछा गया- ब्रिज के गड्ढे भरने के लिए किस बात का इंतजार है। क्या आपके पास बजट नहीं है। यदि बजट है तो फिर देरी किस बात की है। एसडीओ गुप्ता एक लाइन में ही सारे सवालों का जवाब दे सके। सर, एक सप्ताह में एनुअल रिपेयर बजट से ब्रिज का मेंटेनेंस करा लिया जाएगा। इस बैठक में कलेक्टर ने प्राणवायु अभियान के अंतर्गत पौधरोपण करने और उनकी सुरक्षा करने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को विकासखंड स्तर पर पुरस्कृत करने को कहा। प्रत्येक विकासखंड में 3-3 स्कूलों के प्राचार्य सम्मानित होंगे। वहीं इस अभियान के दौरान लापरवाही करने वाले प्राचार्यों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को कहा गया है। इसके अलावा पंचायत सचिव, सरपंच और जनपदों के कर्मचारियों के प्रभार वाले क्षेत्र में भी प्राणवायु अभियान की समीक्षा कर सजा या पुरस्कार मिलेगा।
समग्र पोर्टल देखते हो या नहीं
टीएल बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं से जुड़े हितग्राहियों की तलाश 31 जनवरी से पहले पूरी कर ले। समग्र पोर्टल पर सभी विभाग के हितग्राहियों की सूची उपलब्ध है, सुनिश्चित कर ले कि जो लोग पोर्टल पर दर्ज है, उन्हें योजना का लाभ मिल गया है या नहीं। कलेक्टर ने अधिकारियों से सवाल किया- आप लोग समग्र पोर्टल देखते भी या नहीं। उन्होंने हिदायत दी कि 31 जनवरी के बाद यदि ऐसा कोई व्यक्ति मिला जिसकी जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज है लेकिन योजना का लाभ नहीं मिला तो लापरवाह अधिकारी के खिलाफ निलंबन तक की कार्रवाई हो जाएगी।