राज्य के बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर हुए हादसे के बाद विपक्ष ने सत्तापक्ष पर निशाना साधा है। विपक्ष ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हादसे को लेकर ट्वीट करते हुए मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। प्रशासनिक स्तर पर भीड़ को देखते हुए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए थे।
बता दें कि शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा पर बेगूसराय के सिमरिया घाट पर स्नान के दौरान भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दर्जनों लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।