विजेंद्र ने ड्रग डीलर अनूप सिंह कहलों से 80 बार की थी बात

0

पंजाब पुलिस की ओर से हासिल किए गए कॉल रिकॉर्ड के अनुसार ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह ने मादक पदार्थों के कथित कारोबारी अनूप सिंह कहलों से फोन पर 80 बार बात की थी और दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। पुलिस के इस खुलासे से ऐसा लगता है कि उसने विजेंद्र पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।लुधियाना रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एम एफ फारूकी ने रविवा… विजेंद्र ने ड्रग डीलर अनूप सिंह कहलों से 80 बार की थी बात

पंजाब पुलिस की ओर से हासिल किए गए कॉल रिकॉर्ड के अनुसार ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह ने मादक पदार्थों के कथित कारोबारी अनूप सिंह कहलों से फोन पर 80 बार बात की थी और दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। पुलिस के इस खुलासे से ऐसा लगता है कि उसने विजेंद्र पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।लुधियाना रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एम एफ फारूकी ने रविवार को कहा कि पुलिस ने अदालत में एक अर्जी दायर करने का फैसला किया है जिसमें विजेंद्र को यह निर्देश देने की मांग की जाएगी कि वह अपने बाल और खून के नमूने दें ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि पूछताछ के दौरान राम सिंह की ओर से किए गए दावे के मुताबिक वह मादक पदार्थों का सेवन करता था कि नहीं।हरियाणा के पंचकुला में जब पिछले दिनों विजेंद्र से पंजाब पुलिस ने पूछताछ की थी तो उन्होंने अपने बाल और खून के नमूने देने सेइंकार कर दिया था। उन्होंने मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले गिरोह में खुद के शामिल होने से भी साफ इंकार किया था।बहरहाल, डीआईजी ने कहा कि पुलिस को विजेंद्र के पास से कुछ भी नहीं मिला है और इस मामले की जांच जारी है।