भारतीय टीम में पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज कहा कि, मौजूदा दौर में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे क्रिकेटरों की मांग ज्यादा रहेगी क्योंकि खेल को उनके जैसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटरों की जरूरत है।
प्रो स्टार लीग मेंटरशिप शिविर के लॉन्च के मौके पर लक्ष्मण ने कहा, ‘‘एक बल्लेबाज को गेंदबाजी आनी चाहिए और एक गेंदबाज को बल्लेबाजी में सक्षम होना चाहिए। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ज्यादा मांग में रहेंगे क्योंकि प्रारूप के बावजूद ऐसे खिलाड़ी तीनों चीज अच्छे से कर सके, उनकी मांग ज्यादा होगी।’’ उन्होंने मौजूदा समय में क्षेत्ररक्षण की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को इस विभाग में अच्छा होना होगा।
लक्ष्मण ने कहा, ‘‘क्षेत्ररक्षण ऐसी चीज है जिससे आप समझौता नहीं कर सकते। आप चाहे बल्लेबाज हो या गेंदबाज, आपको एक शानदार क्षेत्ररक्षक होना होगा और आपको फुर्तीला भी होना होगा जिससे विकेट के बीच तेज दौड़ लगा सके। यह खेल अब ऐसा ही हो गया है।’’