बैंक में है अकाउंट, तो भरना होगा केवाईसी

0

इमालवा – नई दिल्ली । सभी बैंक इन दिनों अपने ग्राहकों के खातों का वेरिफिकेशन करके उन्हें अपडेट करने में जुटे हैं। इसके लिए ग्राहकों से केवाईसी (नो योर कस्टमर) फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा है। अगर आपके पास भी ऐसा ईमेल या एसएमएस आया है तो जल्दी कीजिए। बैंक में जाकर फॉर्म भरकर डॉक्युमेंट्स जमा करवाइए। ऐसा न करने पर आपका अकाउंट होल्ड भी किया जा सकता है। बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि फिलहाल इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है। लेकिन जून के बाद कोई डेडलाइन तय की जा सकती है।

कवायद क्यों: कुछ बैंकों पर मनी लॉन्ड्रिंग यानी ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदलने के आरोप लगे हैं। एक सरकारी बैंक की विदेशी ब्रांच में तो दाऊद इब्राहिम गैंग का पैसा जमा होने के भी आरोप हैं। शुरुआती जांच से पता चला है कि इनके अकाउंट तो नियमों के मुताबिक ही खोले गए थे, लेकिन खाता खोलने वालों की जांच में कोताही बरती गई थी। यही कारण है कि रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को अपने अकाउंट होल्डर्स से नए सिरे से केवाईसी फॉर्म भरवाने को कहा है।

केवाईसी फॉर्म : आप अपने बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर यह सिंपल-सा फॉर्म भर सकते हैं। इसमें नाम, एड्रेस, अकाउंट नंबर, पैन नंबर जैसी डीटेल भरनी होंगी। फोटो लगाना होगा।

डॉक्युमेंट्स की कॉपी : केवाईसी फॉर्म के साथ आपको अपनी पहचान और पते के सबूत जमा करने होंगे। आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड जैसे कई विकल्प हैं। आधार कार्ड तो एड्रेस प्रूफ का भी काम करेगा, नहीं तो अलग से दस्तावेज देने होंगे। एड्रेस का कोई प्रूफ न होने पर एफिडेविट भी दिया जा सकता है।

ऑनलाइन ऑप्शन भी : आप केवाईसी फॉर्म इंटरनेट पर भी भर सकते हैं लेकिन डॉक्युमेंट्स और फोटो वेरिफाई करवाने के लिए आपको बैंक जाना होगा।

सावधानी जरूरी : केवाईसी के साथ दस्तावेज देते समय कोताही न बरतें। बैंक आपके डॉक्युमेंट्स की जांच करेगा। अगर गड़बड़ी मिली तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।