पॉप स्टार, डांसर और एक्ट्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स ने अब एक बेटी की मां बनने की इच्छा जाहिर की है, वह अभी दो बेटों की मां हैं। अब ब्रिटनी चाहती हैं कि उन्हें एक अपने जैसी प्यारी बेटी हो।
एक अंग्रेजी न्यूज पेपर के अनुसार ब्रिटनी का कहन है, ‘आई एम नॉट ए गर्ल’ जैसा हिट एलबम देने वाली 31 वर्षीय ब्रिटनी के पूर्व पति केविन फेडरलाइन से दो बेटे सीन और जाएदेन…
पॉप स्टार, डांसर और एक्ट्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स ने अब एक बेटी की मां बनने की इच्छा जाहिर की है, वह अभी दो बेटों की मां हैं। अब ब्रिटनी चाहती हैं कि उन्हें एक अपने जैसी प्यारी बेटी हो।
एक अंग्रेजी न्यूज पेपर के अनुसार ब्रिटनी का कहन है, ‘आई एम नॉट ए गर्ल’ जैसा हिट एलबम देने वाली 31 वर्षीय ब्रिटनी के पूर्व पति केविन फेडरलाइन से दो बेटे सीन और जाएदेन हैं, लेकिन उन्हें कोई बेटी नहीं है।’
इन दिनों ब्रिटनी का लुकाडो के साथ अफेयर चल रहा है और ऐसी उम्मीद है कि ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगा। एक चैट शो के दौरान ब्रिटनी ने कहा, ‘मैं एक बच्ची चाहती हूं।’
इसके साथ ही अपने बेटों के बारे में बात करते हुए इस पॉप सिंगर ने कि वे उनके नक्शे कदम पर चलते हुए शो बिजनेस में अपना करियर बना सकते हैं। यानी ब्रिटनी के बेटे भी सिंगर और ग्लैमर की फील्ड में ही अपना करियर बनाएंगे।
31 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स का जन्म 2 दिसंबर 1981 को अमेरिका में हुआ था। म्यूजिक और ग्लैमर की फील्ड में शुरुआत से ही उनकी रुचि थी। इसलिए सिंगिंग, सॉन्ग राइटिंग, डांसिंग, एक्टिंग, फैशन डिजाइनिंग की फील्ड में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए और पूरे वर्ल्ड में अपनी एक अलग पहचान बनाई।