प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता से किए गए अपने वचनों को पूरा कर रही है। राज्य सरकार द्वारा थोड़ी सी अवधि में ही अब तक ऐसे उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं जो अद्वितीय हैं। यह बात प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास उद्यानिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हुए अपने उद्बोधन में कही। इस दौरान विधायक आलोट श्री मनोज चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड़, श्री राजेश भरावा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।
रतलाम में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास के तहत किए जाने वाले कार्यों का भूमिपूजन किया
रतलाम शहर में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के तहत करोड़ों रुपए लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, विधायक आलोट श्री मनोज चावला, रतलाम श्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान श्री राजेश भरावा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, निगम सभापति श्री अशोक पोरवाल, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, श्री विनोद मिश्रा मामा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें 8 करोड़ 6 लाख 45 हजार रुपए लागत के शहर के कॉन्वेंट स्कूल तिराहे से सैलाना बस स्टैंड तक मार्ग निर्माण, 3 करोड़ 40 लाख 69 हजार रुपए लागत से शहर सराय से दो बत्ती चौराहे तक न्यू रोड टू लेन मार्ग निर्माण, 90 लाख 97 हजार रुपए लागत से बनने वाले दो बत्ती चौराहा से डाट की पुल रेलवे कॉलोनी रोड टू लेन, 36 लाख 75 हजार रुपए लागत के फ्रीगंज रोड पर स्ट्रोम वाटर पाइप लाइन, 1 करोड़ 25 लाख 33 हजार रुपए लागत के इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्टिंग कार्य तथा 1 करोड़ 72 लाख के वाटर पाइप लाइन शिफ्टिंग तथा 72 लाख 68 हजार लागत के वुमन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कार्य सम्मिलित है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर के विकास के लिए सबके साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। विकास के लिए 5 वर्षीय रोड मैप बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे। विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने भी अपने उद्बोधन में रतलाम शहर के विकास के संबंध में बिंदुवार आवश्यकताओं को प्रतिपादित किया। महापौर डॉ. सुनीता यार्दे ने भी संबोधित किया।
रतलाम तथा नामली मंडियों में मुहूर्त के सौदों का शुभारंभ किया
प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव ने रतलाम तथा नामली मंडियों में नववर्ष के मुहूर्त सौदो का शुभारंभ किया। वे रतलाम मंडी में किसान-व्यापारी दीप मिलन समारोह में सम्मिलित हुए। मंडी प्रांगण में पूजा अर्चना की, आरती में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधायक आलोट श्री मनोज चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड़, श्री राजेश भरावा, श्री पारस सकलेचा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी, श्री थावर भूरिया, श्री वीरेंद्रसिंह सोलंकी, श्री विनोद मिश्रा मामा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा लागू की गई किसान ऋण माफी योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 लाख किसानों का प्रथम चरण में सात हजार करोड रूपए का ऋण माफ किया गया है। योजना चरणबद्ध रूप से लागू की गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मंडियों को आदर्श मंडियों के रूप में विकसित किया जा रहा है। किसानों की प्रत्येक समस्या के हल के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि रतलाम मंडी प्रांगण के विकास एवं विस्तार के लिए प्रत्येक जरूरी कार्य किया जाएगा। मंडी प्रांगण विस्तार के लिए प्राप्त की गई 23 बीघा भूमि पर विकास के लिए प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने किसानों से कहा कि अतिवृष्टि, आपदा से हुए नुकसान से चिंतित नहीं हो, राज्य सरकार उनके साथ हैं। किसान अपने को अकेला नहीं समझे आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए केंद्र द्वारा अब तक मध्यप्रदेश को राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है जबकि कर्नाटक एवं बिहार राज्यों को केंद्र द्वारा राशि उपलब्ध करा दी गई है। इस अवसर पर विधायक आलोट श्री मनोज चावला, श्री पारस सकलेचा, श्री डी.पी. धाकड़ ने भी संबोधित किया।
पलदुना तथा अंबोदिया में प्रभारी मंत्री ने लाखों रुपए के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव ने लाखों रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। प्रभारी मंत्री ने पलदुना में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड तथा एक आंगनवाडी भवन का भूमिपूजन किया। अंबोदिया में 10 लाख रुपए लागत के सामुदायिक भवन, 3 लाख रुपए लागत के शमशान शेड, 2 लाख रूपए की लागत के स्कूल तार फेंसिंग तथा 5 लाख रुपए लागत के सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया।
इस दौरान विधायक श्री मनोज चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड़, श्री राजेश भरावा, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी आदि उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने किसानों से कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में किसानों की भलाई के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत प्रथम चरण में 20 लाख किसानों के 7 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए गए हैं। रतलाम जिले में 63 हजार सानों के 226 करोड रुपए के ऋण माफ किए गए हैं। कर्ज माफी के साथ ही खेती की लागत को घटाने के लिए अन्य कदम भी उठाए गए हैं। राज्य में 100 यूनिट बिजली का बिल मात्र 100 रूपए ही लिया जा रहा है। आगे डेढ़ सौ यूनिट तक भी रियायती दर पर बिजली देने का प्रावधान किया जा रहा है। कार्यक्रम को विधायक आलोट श्री मनोज चावला, श्री डी.पी. धाकड़, श्री राजेश भरावा ने भी संबोधित किया।