नेट की परीक्षा के लिए 16 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं। उम्मीदवार 16 अप्रैल तक नेट की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ये परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा संबधित जानकारीः
एनटीए इस साल 15 जून से 20 जून तक नेट की परीक्षा का आयोजन करेगा और 5 जुलाई को नेट परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। नेट के आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Post-Graduate में 55 फीसदी अंक होने जरूरी हैं।
परीक्षा का फॉर्मेट
NET का पहला पेपर 100 नंबर और दूसरा पेपर 200 नंबर का होता है। पहले प्रश्नपत्र में 50 और दूसरे प्रश्नपत्र में 100 अनिवार्य प्रश्न पूछे जाते हैं। पहला पेपर करने के लिए एक घंटा का समय दिया जाता है वहीं, दूसरे पेपर में ये समय बढ़कर दो घंटे मिलता है। प्रश्नपत्र के सही उत्तर देने पर दो नंबर मिलते हैं। पहले पेपर में जनरल नॉलेज, रिसर्च एप्टिट्यूड और रीजनिंग आधारित सवाल होते हैं, जबकि दूसरा पेपर विषय आधारित होता है।