चावल एक्सपोर्ट के लिए भारतीय रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, किसानों को होगा फायदा

0

किसानों की आमदनी दोगुना करने के टारगेट में भारतीय रेल भी अहम भूमिका निभा रहा है। किसानों के उत्पाद कम समय में देश की अलग-अलग मंडियों तक पहुंचें, इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान रेल चलाई जा रही है।

इस कड़ी में भारतीय रेल ने अब धान किसानों के हित में एक और पहल की है। भारतीय रेल ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से हल्दिया पोर्ट तक चावल के निर्यात के लिए विशेष ट्रेन चलाई है। हल्दिया पोर्ट से चावल पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन और टोगो के लिए एक्सपोर्ट किया जाएगा। भारतीय रेल का दावा है कि उसकी इस पहल से भारत के किसानों की पहुंच इंटरनेशनल मार्केट तक बनेगी और उनकी आमदनी में इजाफा होगा।

भारतीय रेल द्वारा दुर्गापुर, प.बंगाल से हल्दिया पोर्ट तक चावल के निर्यात के लिये ट्रेन चलाई गयी, जहां से यह चावल पश्चिम अफ्रीकी देशों बेनिन, और टोगो के लिये एक्सपोर्ट किया जायेगा।

बता दें कि किसानों की उपज समय रहते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचे इसके लिए भारतीय रेल “किसान रेल” नाम से विशेष ट्रेन चला रहा है। देश की पहली किसान रेल देवलाली से दानापुर के बीच शुरू हुई। दूसरी किसान ट्रेन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से दिल्ली के बीच चलाई गई है। 19 सितंबर को कर्नाटक की पहली किसान रेल को बेंगलुरू से हरी झंडी दिखाई गई।