मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात में 36 वें राष्ट्रीय खेलों में मलखंब स्पर्धा में मध्यप्रदेश की सिद्धि गुप्ता को स्वर्ण पदक और रोप मलखम्ब में रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव का अवसर है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिद्धि गुप्ता को प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आपने राष्ट्रीय खेलों में पदक प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। ऐसे ही निरंतर इस पारंपरिक खेल को आगे बढ़ाती रहें।