रेलवे में सफर ना करने की भी चुकानी होगी कीमत

0

सफर करना तो पहले से महंगा है अब भारतीय रेल में सफर ना करने का फैसला भी आपकी जेब को हल्का करेगा। आज से रेलवे टिकट के रिफंड नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। आपको बताते हैं क्या हैं ये बदलाव…

खस्ताहाल आम आदमी के रेड सिग्नल को नज़रअंदाज़ करते हुए यूपीए एक्सप्रेस एक बार फिर महंगाई की पटरी पर दौड़ने को तैयार है। 1 जुलाई से टिकट कैंसल करवाने के नए…

रेलवे में सफर ना करने की भी चुकानी होगी कीमत

सफर करना तो पहले से महंगा है अब भारतीय रेल में सफर ना करने का फैसला भी आपकी जेब को हल्का करेगा। आज से रेलवे टिकट के रिफंड नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। आपको बताते हैं क्या हैं ये बदलाव…

खस्ताहाल आम आदमी के रेड सिग्नल को नज़रअंदाज़ करते हुए यूपीए एक्सप्रेस एक बार फिर महंगाई की पटरी पर दौड़ने को तैयार है। 1 जुलाई से टिकट कैंसल करवाने के नए नियम लागू होने जा रहे हैं।

इनके तहत अब आपको पूरा पैसा वापस लेने के लिए 48 घंटे पहले रिज़र्वेशन कैंसल करवाना होगा। अभी तक 24 घंटे पहले भी कैंसलेशन चार्ज छोड़कर पूरे पैसे वापस मिल जाते हैं। नए नियमों के मुताबिक 48 से लेकर 6 घंटे पहले तक की मियाद में अगर आप टिकट कैंसल करवाते हैं तो आपको 25 फीसदी कटौती के बाद रिफंड मिलेगा। फिलहाल यात्रा शुरू होने से चार घंटे पहले तक आपको यह सुविधा मिलती है। रवानगी से 2 घंटे बाद तक टिकट कैंसल करवाने पर आपको 50 फीसदी रकम वापस मिलेगी। फिलहाल यात्रा खत्म होने के 12 घंटे बाद तक आप ऐसा कर सकते हैं। यही नहीं, 1 जुलाई से कैंसलेशन फीस में भी बदलाव की तैयारी है।

एसी-फर्स्ट क्लास के लिए ये दर 120 रुपये, एसी-सैकिंड क्लास के लिए 100 रुपये, एसी-थर्ड क्लास और चेयर कार के लिए कैंसलेशन फीस 90 रुपये होगी। वहीं स्लीपर क्लास का टिकट कैंसल करवाने पर आपको 60 रुपये चुकाने होंगे।   रेलवे का कहना है कि इससे वेटिंग लिस्ट का टिकट जल्दी पक्का होगा लेकिन क्या इससे पटरी पर सफर के हालात भी सुधरेंगे यह एक बड़ा सवाल है।