मध्यप्रदेश में 26 सीटों पर भाजपा आगे

0

इमालवा – भोपाल। लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद शुक्रवार को हो रही मतगणना में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 26 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। तीन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी बढ़त बना हुए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मतगणना शांतिपूर्वक ढंग से चल रही है और कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है।

भाजपा के उम्मीदवार सुषमा स्वराज (विदिशा), सुमित्रा महाजन (इंदौर), नरेंद्र सिंह तोमर (ग्वालियर), प्रहलाद पटेल (दमोह), अनूप मिश्रा (मुरैना) आगे चल रहे है, जबकि कांगे्रस के प्रत्याशी कमलनाथ (छिंदवाडा), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना) और अजय सिंह (सतना) आगे चल रहे हैं।

राज्य की 29 लोकसभा सीटों के लिए के 51 जिला मुख्यालयों पर मतगणना जारी है। मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वहीं भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक मतगणना पर नजर रखे हुए हैं।

राज्य की 29 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था और शुक्रवार को सभी संसदीय क्षेत्रों की मतगणना एक साथ हो रही है।

ईवीएम के वोटों की गणना शुरू होने के आधा घंटा पहले डाक-मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। कुल डाक-मतपत्रों की संख्या 54,823 है। इनमें 26,241 सर्विस वोटर एवं 28,542 कर्मचारियों के डाक-मतपत्र शामिल हैं। मतगणना का काम डाक मतपत्रों से शुरू हुआ और उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू हुई।

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में मतगणना के लिए 62 प्रेक्षक भेजे हैं। सभी प्रेक्षक अपने-अपने मतगणना स्थलों मौजूद हैं। 51 जिलों की मतगणना के लिए 59 मतगणना प्रेक्षक भेजे गए हैं। एक प्रेक्षक विदिशा विधानसभा उप चुनाव के लिये भेजा गया है। भोपाल और जबलपुर क्षेत्र की मतगणना के लिए आयोग ने दो विशेष प्रेक्षक भेजे हैं।

राज्य के 29 संसदीय क्षेत्रों में मतगणना के लिए 3,255 टेबल का इस्तेमाल हो रहा है, इन टेबलों पर ईवीएम और डाक-मतपत्र की गणना के लिये 15,300 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

मतगणना के दौरान सभी जिलों और मतगणना स्थल पर सुरक्षा की चक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालयों पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल) की 17 कंपनियां पहले से तैनात हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस, विशेष सशस्त्र बल के अलावा बड़ी संख्या में होमगार्ड भी तैनात हैं।