अब एटीएम से एक दिन में निकाल पाएंगे 10,000 रुपए, RBI ने बढ़ाई लिमिट

0

नई दिल्ली। आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है। अब आप एटीएम के जरिए रोजाना 10,000 रुपए निकाल सकेंगे। इससे पहले एटीएम से पैसे निकालने की सीमा 4500 रुपए थी।
साथ ही आरबीआई ने बैंक खाते से पैसे निकालने की सीमा भी बढ़ा है। अब, चालू खाते से प्रति सप्ताह 1 लाख रुपए की रकम निकाली जा सकेगी। इससे पहले चालू खाते से 1 हफ्ते में 50,000 रुपए की रकम निकालने की सीमा तय की गई थी।