अब रोमिंग में नहीं लगेंगे ज्यादा पैसे

0

अगर आप रोमिंग के दौरान महंगी कॉल से परेशान रहते हैं तो आपके लिये अच्छी खबर है। अब आपको इसके लिए पहले से कम कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्राई ने रोमिंग के दौरान अधिकतम दरों का एलान कर दिया है।

नई कीमतों के मुताबिक ट्राई ने साल 2007 से चल रही रोमिंग रेट में बदलाव किया है। लोकल कॉल के लिए अब 1 रुपए 40 पैसे की जगह 1 रुपए और एसटीडी कॉल के लिए 2 रुपए 40 पैसे की ज…

अब रोमिंग में नहीं लगेंगे ज्यादा पैसे

अगर आप रोमिंग के दौरान महंगी कॉल से परेशान रहते हैं तो आपके लिये अच्छी खबर है। अब आपको इसके लिए पहले से कम कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्राई ने रोमिंग के दौरान अधिकतम दरों का एलान कर दिया है।

नई कीमतों के मुताबिक ट्राई ने साल 2007 से चल रही रोमिंग रेट में बदलाव किया है। लोकल कॉल के लिए अब 1 रुपए 40 पैसे की जगह 1 रुपए और एसटीडी कॉल के लिए 2 रुपए 40 पैसे की जगह अब डेढ़ रुपए चुकाने पड़ेंगे वहीं इनकमिंग कॉल की दर को अब 1 रुपए 75 पैसे से महज 75 पैसे कर दिया गया है।

ट्राई ने रोमिंग के दौरान एसएमएस की दरों में भी कटौती की है जिसके मुताबिक लोकल एसएमएस के लिए अब एक रुपए और एसटीडी एसएमएस के लिए डेढ़ रुपए तक चुकाने होंगे। राहत की ये दरें आज से लागू हैं हालांकि रोमिंग फ्री होने का इंतजार कर रहे लोगों को थोड़ी मायूसी जरूर हुई है लेकिन कीमतों में हुई कमी से वो राहत महसूस कर रहे होंगे।