अब 199 रुपए में MTS to MTS अनलिमिटेड कॉल…

0

अगर आप टेलिकॉम सेक्‍टर की कंपनी एमटीएस के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। एमटीएस ने एक नया टैरिफ प्‍लान पेश किया है जिसके तहत ग्राहक सिर्फ  199 रुपए प्रतिमाह में अपने ही नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी इस प्‍लान में दूसरे नेटवर्क पर एक हजार लोकल मिनट भी मुफ्त दे रहा है।

इस समय जहां दूसरी कंपनी अपने कॉल रेट बढ़ा रही है…

अब 199 रुपए में MTS to MTS अनलिमिटेड कॉल...

अगर आप टेलिकॉम सेक्‍टर की कंपनी एमटीएस के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। एमटीएस ने एक नया टैरिफ प्‍लान पेश किया है जिसके तहत ग्राहक सिर्फ  199 रुपए प्रतिमाह में अपने ही नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी इस प्‍लान में दूसरे नेटवर्क पर एक हजार लोकल मिनट भी मुफ्त दे रहा है।

इस समय जहां दूसरी कंपनी अपने कॉल रेट बढ़ा रही हैं, ऐसे में एमटीएस का यह टैरिफ प्‍लान काफी किफायती साबित हो सकता है। इस प्‍लान की लॉन्चिंग के मौके पर एमटीएस इंडिया के मुख्‍य विपणन और बिक्री अधिकारी ल्‍योनिद मुसातोव ने कहा, ”इस प्‍लान को हमने ‘ऑलवेज टॉक प्‍लान’ नाम दिया है। इस प्‍लान के जरिए हमारे ग्राहक अपने दोस्‍तों और रिलेटिव्‍स से हमेशा जुड़े रह सकते हैं। इस प्‍लान में हमारे ग्राहकों को अपने नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल कॉल और दूसरे नेटवर्क पर एक हजार मिनट लोकल काल यूज के लिए दिए जाएंगे।”

एमटीएस के ऑलवेज टॉक प्‍लान का फायदा कंपनी के 9 सर्किलों दिल्‍ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, राजस्‍थान, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश (पश्चिम) और पश्चिम बंगाल में उठाया जा सकता है।

वैसे टाटा और दूसरी टेलिकॉम सेक्‍टर की कंपनियों ने भी अनलिमिटेड लोकल कॉल का प्‍लान लॉन्‍च कर रखा है, लेकिन एमटीएस इस प्‍लान को सबसे कम 199 रुपए में पेश कर रहा है।