क्या बजाज का पुण स्थित प्लांट बंद हो जाएगा? पिछले 42 दिन से पुणे के चाकन प्लांट में चल रही हड़ताल से परेशान होकर बजाज ऑटो के हेड राजीव बजाज ने आखिरकार अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर एक हफ्ते में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म नहीं हुई तो इस प्लांट का काम कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।
बता दें कि 25 जून से पुणे के चाकन स्थित प्लांट में कर्मचारिय…
क्या बजाज का पुण स्थित प्लांट बंद हो जाएगा? पिछले 42 दिन से पुणे के चाकन प्लांट में चल रही हड़ताल से परेशान होकर बजाज ऑटो के हेड राजीव बजाज ने आखिरकार अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर एक हफ्ते में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म नहीं हुई तो इस प्लांट का काम कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।
बता दें कि 25 जून से पुणे के चाकन स्थित प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है। कर्मचारी अपने वेतन में भारी बढ़ोतरी और सभी कर्मचारियों को ईसॉप के द्वारा कंपनी के 500 शेयर देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही पहले निकाले गए कर्मचारियों को बिना शर्त वापस लेने की भी यूनियन की मांग है।
बजाज ने कहा, ‘हमने अभी तक धैर्य बनाए रखा है। लेकिन अब हमें सख्त फैसला लेना पड़ रहा है और इसे हम अगले हफ्ते ही लेंगे। एक हफ्ते में यदि मसला नहीं सुलझा तो यहां का कम से कम 50 फीसदी उत्पादन और उत्पादन क्षमता औरंगाबाद और पंत नगर प्लांट में शिफ्ट कर देंगे।’
इस प्लांट में पिछले 42 दिन से कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है जिसकी वजह से उत्पादन पर असर पड़ रहा है। चाकन प्लांट में हर दिन 3,000 मोटरसाइकिल उत्पादन की क्षमता है और कंपनी वहां से सामान्य दिनों में हर दिन 2,000 मोटरसाइकिलों का उत्पादन कर पा रही थी। बजाज ने कहा कि एक हफ्ते पहले श्रम विभाग से मिले कारण बताओ नोटिस का कंपनी ने जवाब दे दिया है।
सूत्रों की मानें तो राजीव बजाज के इस अल्टीमेटम के बाद कर्मचारी यूनियन कुछ नर्म पड़ेगा। अगर प्लांट का काम शिफ्ट हो जाएगा, तो मजदूरों की छंटनी होगी और ऐसे में कंपनी सभी बागी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा देगा। ऐसा हुआ तो सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे।