दिल्ली से होगा अफ्रीका, मध्यपूर्व को बासमती निर्यात

0

 
चेन्नई.  दिल्ली की बासमती चावल निर्यातक कम्पनी की नजर मौजूदा कारोबारी साल में 1000 करोड़ रुपये की आय पर है और वह अफ्रीका, ईरान, इराक और अन्य देशों में निर्यात करेगी। यह जानकारी बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। बिक्री एवं विपणन के वरिष्ठ महाप्रबंधक उदय वाई.
 
नायक ने यहां बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “हम 50 से अधिक देशों को बासमती चावल का निर्यात करते हैं और अफ्रीका, ईरान, इराक और अन्य देशों को देखते हुए इस संख्या को और बढ़ाना चाहते हैं।”उनके मुताबिक कम्पनी की मौजूदा 600 करोड़ रुपये की आय में 75 फीसदी योगदान निर्यात का है।
 
घरेलू बाजार के बारे में उन्होंने कहा कि कम्पनी दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजार में पहुंच बढ़ाने की कोशिश करेगी, क्योंकि बड़े शहरों में यह पहले से मौजूद है।उन्होंने कहा कि कम्पनी खाद्य पदार्थो की नई श्रंखला के साथ भी घरेलू बाजार में प्रवेश करेगी।