आजकल का टईम ही कुछ अलग है सब फास्ट होना चाहते हैं, वक्त से भी फास्ट और इसके लिए लोग हर वह तकनीकि आपनाने में लगे हुए हैं जो उन्हें सबसे आगे खड़ा कर दें। आजकल के इस युग में किसी के पास ज़्यादा समय नहीं है। लोग जितना ज्यादा भाग-दौड़ करते हैं उतना ही चाहते हैं कि आस-पास की चीजें हल्की और स्टाइलिश हों।
इसका ताज़ा उद्हारण है स्मार्टफोन.. जी हां स्मार्टफोन…
आजकल का टईम ही कुछ अलग है सब फास्ट होना चाहते हैं, वक्त से भी फास्ट और इसके लिए लोग हर वह तकनीकि आपनाने में लगे हुए हैं जो उन्हें सबसे आगे खड़ा कर दें। आजकल के इस युग में किसी के पास ज़्यादा समय नहीं है। लोग जितना ज्यादा भाग-दौड़ करते हैं उतना ही चाहते हैं कि आस-पास की चीजें हल्की और स्टाइलिश हों।
इसका ताज़ा उद्हारण है स्मार्टफोन.. जी हां स्मार्टफोन ने सब को अपना दिवाना बना रखा है। स्मार्टफोन के मार्केट में रोज नया धमाका होना अब आम बात बनती जा रही है। ऐसा ही एक धमाका मंगलवार को हुआ है जब चीन की कंपनी हुआई ने दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जो दिखने में ही नहीं बल्कि फीर्चस में भी सबका बाप है।
चीन की कंपनी हुआई ने हुंकार भर, कहा है कि उन्होंने दुनिया का सबसे पतला और स्लिम फोन बनाया है। एंड्रॉयड पर चलने वाला एस्केंड पी-6 नाम का यह फोन मात्र 6.18 मि.मी. मोटा है। इस फोन में कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस कंपनी ने इस फोन को बहुत ही स्टाईलीश बनाया है, जो दिखने में बेहद स्टाईलीश है.. मानो ऐसा लगता है जैसे तुरंत खरीद लें।