देश का रत्न बाजार 5 सालों में दोगुना हो जाएगा

0

 
देश का रत्न बाजार 5 सालों में दोगुना हो जाएगा 
कोलकाता. देश का रत्न बाजार अगले पांच सालों में दोगुना बढ़कर 3.6 अरब डॉलर का हो जाएगा। दुनिया की प्रमुख रत्न खनन कम्पनी जेमफील्ड्स पीएलसी ने यह बात गुरुवार को कही।जेमफील्ड्स इंडिया के क्षेत्रीय विपणन निदेशक-एशिया रुपक सेन ने यहां कहा, “देश का रत्न बाजार 1.8 अरब डॉलर का है।
 
हमें इसमें हर साल 20 फीसदी विकास दर की उम्मीद है, जो अगले 10 साल तक जारी रहेगी।”सेन के मुताबिक देश का रत्न और आभूषण बाजार करीब 30 अरब डॉलर का है, जिसमें रत्न बाजार लगभग छह फीसदी है।लंदन की खनन कम्पनी मुख्यत: जाम्बिया में पन्नो का खनन करती है, लेकिन हाल ही में इसने मोजाम्बिक में प्रसंस्कृत लाल माणिक्य के क्षेत्र में प्रवेश किया है। 
 
भारतीय बाजार के बारे में सेन ने कहा, “भारत हमारे लिए पन्नो की कटिंग और पॉलिशिंग के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। उम्मीद है कि जब हम यहां लाल माणिक्य लाएंगे, तो भारत भी हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”