नोकिया ने अपना सस्ती रेंज का स्मार्टफोन फोन ‘नोकिया आशा 501’ लॉन्च कर दिया है, जिसमें ड्यूल और सिंगल सिम दोनों वर्जन मौजूद हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 5400 रुपए के आसपास है और यह बहुत जल्द भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
काफी समय से लोग नोकिया के सस्ती रेंज वाले स्मार्टफोन के बाजार में आने का इंतजार कर रहे थे, जो ‘नोकिया आ…
नोकिया ने अपना सस्ती रेंज का स्मार्टफोन फोन ‘नोकिया आशा 501’ लॉन्च कर दिया है, जिसमें ड्यूल और सिंगल सिम दोनों वर्जन मौजूद हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 5400 रुपए के आसपास है और यह बहुत जल्द भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
काफी समय से लोग नोकिया के सस्ती रेंज वाले स्मार्टफोन के बाजार में आने का इंतजार कर रहे थे, जो ‘नोकिया आशा 501’ के लॉन्च से खत्म हो गया है। यह लूमिया का सीरीज का सबसे कम रेंज का फोन है, जिसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं है, साथ ही कीमत भी काफी कम है। आशा 501 की स्क्रीन फुल टच सपोर्ट है, फोन में 3 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 320×240 रेज्यूलूशन को सपोर्ट करती है। आजकल डबल सिम फोन्स को पसंद किया जा रहा है, इसलिए नोकिया ने आशा 501 में सिंगल और ड्युल दोनों सिम के ऑप्शन रखे हैं। इसका कैमरा भी ग्राहकों को निराश नहीं करेगा, जो 3.2 मेगापिक्सल का है।
इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है, फुल चार्ज होने पर आशा 501, 17 घंटों का टॉक टाइम देता है। वहीं स्टैंडबॉय मोड पर यह 48 दिनों तक चलता है। ड्युल सिम में 26 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो आशा 501, 2जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ 3.0 को सपोर्ट करता है। इसमें 64 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से 32 जीबी तक मैमोरी एक्पेंडे की जा सकती है।
यंग जेनरेशन को अट्रेक्ट करने के लिए आशा 501 में फेसबुक, ट्विटर जैसे कई ऐप्स प्रीलोडिड है। स्मार्टफोन में नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर, फॉरस्कवैयर, बीज्वैल्ड 3, प्लांटस वर्सेज जॉम्बिज जैसे अन्य ऐप्स भी शामिल हैं। इसमें अंग्रेजी के साथ आप हिन्दी में मैसेज और मेल टाइप कर सकते हैं। यह फोन अपने वर्चुअल कीबोर्ड की मदद से मलयालम और तमिल जैसी कई भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है।
आशा 501 बाजार में गहरे लाल, गहरे हरे, नीले, पीले, सफेद और काले रंगों में मौजूद है।