नोटबंदी के बाद कैश की कमी के बावजूद टैक्स बढ़ा-जेटली

0

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने अर्थव्यवस्था के विभिन्न मोर्चों पर नोटबंदी के असर को लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए विभिन्न करों की उगाही का आंकड़ा पेश किया। एक प्रेस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद करों की वसूली में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि अभी तो यह एक कच्चा अनुमान है, बजट में सारे वास्तविक आंकड़े सामने रखे जाएंगे। जेतली ने कहा कि नवंबर महीने में वैट वसूली बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में सिर्फ कस्टम्स ड्यूटी की वसूली में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, वह भी इसलिए क्योंकि गोल्ड का आयात प्रभावित हुआ जो कस्टम्स ड्यूटी का बड़ा स्रोत है।