रुपये में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 61 रुपये को भी पार कर गई। यह अब तक का रुपये का न्यूनतम मूल्य है। रुपये में गिरावट से विदेशों से आयात होने वाले सामान महंगे हो जाएंगे। तेल की कीमतों में भी और इजाफा तय माना जा रहा है।
जी हां महंगाई अब आपकी और कमर तोड़ने वाली है। डॉलर के मुकाबले रुपये में हुई रिकॉर्ड गिरावट की वजह…
रुपये में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 61 रुपये को भी पार कर गई। यह अब तक का रुपये का न्यूनतम मूल्य है। रुपये में गिरावट से विदेशों से आयात होने वाले सामान महंगे हो जाएंगे। तेल की कीमतों में भी और इजाफा तय माना जा रहा है।
जी हां महंगाई अब आपकी और कमर तोड़ने वाली है। डॉलर के मुकाबले रुपये में हुई रिकॉर्ड गिरावट की वजह से आपकी जेब के रुपये की कीमत चवन्नी जैसी हो गई। एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 61 रुपये को भी पार कर गई।
परेशानी का सबब ये भी है कि रिजर्व बैंक के दखल की संभावना के बावजूद रुपया धड़ाम हो गया।
रुपये की कीमत में गिरावट के बाद इसका असर कई चीजों पर पड़ना तय है। मसलन महंगाई अब और ज्यादा डराएगी। जिन प्रॉडक्ट्स में आयातित चीजों का इस्तेमाल होता है, वो महंगी हो जाएंगी। आयात पर पहले के मुकाबले देश को ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। पेट्रोल और डीजल की कीमतें और बढ़ सकती हैं।
ऐसे में पहले से ही महंगाई से परेशान आम जनता की जेब हर एक जरूरी चीज के लिए ज्यादा ढीली करनी होगी और रुपये में जारी गिरावट की वजह से राहत भी जल्द मिलती नजर नहीं आ रही।