मर्सिडीज बेंज ने मार्केट में उतारी ‘ए क्‍लास’

0

भारत में महंगी और लग्‍जरी कारों की मार्केट लगातार बढ़ती जा रही है, इसलिए मर्सिडीज और कई बड़ी कंपनियां अपनी कारें लगातार यहां लॉन्‍च कर रही हैं। मर्सिडीज बेंज ने अब भारत में ‘ए क्लास’ सीरीज में कार पेश की है, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव है।

मर्सिडीज ‘ए क्लास’ की मुंबई में पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 21 लाख 93 हजार 500 रुपये है, जबकि डीजल वर्जन की…

मर्सिडीज बेंज ने मार्केट में उतारी 'ए क्‍लास'

भारत में महंगी और लग्‍जरी कारों की मार्केट लगातार बढ़ती जा रही है, इसलिए मर्सिडीज और कई बड़ी कंपनियां अपनी कारें लगातार यहां लॉन्‍च कर रही हैं। मर्सिडीज बेंज ने अब भारत में ‘ए क्लास’ सीरीज में कार पेश की है, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव है।

मर्सिडीज ‘ए क्लास’ की मुंबई में पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 21 लाख 93 हजार 500 रुपये है, जबकि डीजल वर्जन की कीमत 22 लाख 73 हजार 500 रुपये है। ये दोनों नए ए क्लास मॉडल ए-180 स्पोर्ट और ए-180 सीडीआई स्टाइल हैं। कंपनी का दावा है कि इस वर्ग में ये माडल सबसे अधिक ईंधन दक्ष हैं। वैश्विक स्तर पर पेश किए जाने के बाद ए क्लास मॉडल काफी सफल साबित हुआ है।

ए-क्लास ‘स्टार ईस’ और ‘स्टार केयर’ जैसे सेवा पैकेजों के साथ आता है. पेट्रोल संस्करण में 1600 सीसी का 4 सिलेंडर का इंजन लगा है, जबकि डीजल माडल में 2200 सीसी का 4 सिलेंडर का इंजन लगा है।

मर्सिडीज बेंज की ए-क्लास की टॉप स्पीड 202 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 9 सेकेंड में पकड़ लेती है। साथ ही ए-क्लास में 341 लीटर का बूट स्पेस है।

जल्‍द ही ऑडी, स्‍कॉडा जैसी कार कंपनियां भी भारत की मार्केट में अपने लग्‍जरी कार के ब्रांड लॉन्‍च करने वाले हैं।