मिस्त्री बोले, बोर्ड मीटिंग्स से टाटा को रखें दूर

0

टाटा संस के अपदस्थ चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने नैशनल कंपनीज लॉ ट्राइब्यूनल से समूह के मौजूदा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भंग करने की मांग की है। ट्राइब्यूनल के समक्ष मंगलवार को दायर याचिका में मिस्त्री ने मांग की है कि टाटा संस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को रीप्लेस किया जाना चाहिए या फिर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज को गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त करना चाहिए। यही नहीं उन्होंने रतन टाटा को बोर्ड की बैठकों से दूर रखने की भी मांग की है।

टाटा ग्रुप के चेयरमैन के पद से पिछले दिनों अचानक बर्खास्त किए गए मिस्त्री ने कंपनीज ऐक्ट, 2013 के तहत नैशनल कंपनीज लॉ ट्राइब्यूनल में याचिका दायर की है। मिस्त्री की इस याचिका पर ट्राइब्यूनल में गुरुवार को सुनवाई होगी। करीब 6.50 लाख करोड़ रुपये की पूंजी वाले इस दिग्गज समूह में मिस्त्री को अपदस्थ किए जाने के बाद से ही जंग छिड़ी है। उन्हें पद से हटाते हुए टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन के रतन टाटा ने अंतरिम चेयरमैन के तौर पर कमान संभाल ली थी।

साइरस मिस्त्री ने कंपनी ट्राइब्यूनल के समक्ष दायर याचिका में टाटा संस में कुप्रबंधन, कॉर्पोरेट गवर्नेंस के नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि सोमवार को टाटा समूह की 6 प्रमुखियों से इस्तीफा देते हुए साइरस मिस्त्री ने कहा था कि वह इस लड़ाई को बड़े स्तर पर ले जाएंगे।