पेरिस. फ्रांस की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी रिनॉल्ट ने कहा कि उसकी आय पहली तिमाही में 11.8 फीसदी गिरावट के साथ 8.26 अरब यूरो (10.75 अरब डॉलर) रही। कम्पनी ने कहा कि यूरोप में जारी आर्थिक सुस्ती के कारण उसकी आय में गिरावट रही।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को जारी बयान में कम्पनी ने कहा कि उसने 2013 की पहली तिमाही में 6,08,455 वाह
…

पेरिस. फ्रांस की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी रिनॉल्ट ने कहा कि उसकी आय पहली तिमाही में 11.8 फीसदी गिरावट के साथ 8.26 अरब यूरो (10.75 अरब डॉलर) रही। कम्पनी ने कहा कि यूरोप में जारी आर्थिक सुस्ती के कारण उसकी आय में गिरावट रही।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को जारी बयान में कम्पनी ने कहा कि उसने 2013 की पहली तिमाही में 6,08,455 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 4.7 फीसदी कम है, क्योंकि यूरोप में बाजार की स्थिति उम्मीद से अधिक खराब थी। यूरोप में कम्पनी की बिक्री में 10 फीसदी गिरावट रही।तिमाही रिपोर्ट में कम्पनी ने कहा, “पंजीकरण और आय कम रही। हालांकि कम्पनी ने मुख्य बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की और नए उत्पादों की सफलता के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार किया।”कम्पनी ने कहा कि उसने अपने पांच प्रमुख बाजारों में से चार में अपनी बाजार हिस्सेदारी 1.4 प्रतिशतांक बढ़ाई। ये बाजार हैं फ्रांस, रूस, जर्मनी और अर्जेटीना।वर्ष 2013 के बारे में कम्पनी ने कहा कि यदि फ्रांस और यूरोपीय बाजार की स्थिति यदि उम्मीद से अधिक खराब नहीं होती है, तो उसका प्रदर्शन बेहतर रहेगा।अनिश्चित आर्थिक स्थिति के कारण कम्पनी ने अनुमान जाहिर किया कि वाहन बाजार में यूरोप में पांच फीसदी गिरावट आएगी और वैश्विक बाजार में तीन फीसदी तेजी आएगी।