लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड का मासिक शुल्क मार्च से बढ़ाएगी बीएसएनएल

0

देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम (बीएसएनएल) अपनी लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवाओं का मासिक शुल्क 01 मार्च से बढ़ाएगी। 

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक (कोलकाता) गौतम चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘लैंडलाइन के लिए वन इंडिया मासिक योजना अब 180 रुपये की बजाय 195 रुपये की होगी। इसी तरह ब्रॉडबैंड योजनाओं के लिए भी शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 24 रुपये से 350 रुपये तक रहेगी। 
उन्होंने कहा कि 250 रुपये की योजना अब 275 रुपये, 600 रुपये की योजना 630 रुपये, 400 रुपये की योजना 424 रुपये की होगी। अन्य योजनाओं के शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है।