लोकसभा चुनाव के नतीजों से बाजार हुआ गुलजार, सेंसेक्‍स 800 अंक उछला

0

लोकसभा चुनावों के वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पक्ष में जाने की खबर से बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल आया. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 25,014.85 पर पहुंच गया वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7,459.40 अंक तक पहुंच गया.

तीस शेयरों वाला सूचकांक 1,109.25 अंक या 4.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के सबसे उच्च स्तर 25,014.85 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स में गुरुवार को 90 अंक से अधिक की तेजी आयी थी. बैंकिंग और उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र के शेयरों में तेजी के साथ सभी खंडवार सूचकांक लाभ में हैं.

पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 336.25 अंक या 4.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,459.40 अंक तक पहुंच गया. कारोबारियों के अनुसार लोकसभा चुनावों के मतों की गिनती में बीजेपी को भारी बढ़त के रुझान का बाजार पर असर पड़ा.

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी बाजार धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा. अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 10 महीने के उच्च स्तर 58.88 पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में तीस शेयरों में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है.