वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में पेश करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण

0

नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट से पहले बुधवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. माना जा रहा है कि आर्थिक सर्वेक्षण से मोदी सरकार के पहले आम बजट की झलक दिखेगी. वहीं, आर्थिक विकास के रास्ते पर देश को आगे ले जाने की मोदी सरकार की नीतियां भी स्पष्ट हो सकेगी.

इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि ‘अच्छे दिन लाने’ के अपने वादे को पूरा करने के लिए सरकार किन सेक्टरों पर जोर देने वाली है. आम बजट से पहले उद्योग जगत के संगठन फिक्की ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2014-15 में भारत की विकास दर 5.3 फीसदी रहेगी.

गौरतलब है कि पहले 5.5 फीसदी विकास का अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन कमजोर मानसून के चलते विकास दर को लेकर अनुमान घटाया गया है.