नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही केंद्र सरकार की ओर से गन्ना किसानों को सौगात मिल सकती है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की गुरुवार को होने वाली बैठक में चीनी मिलों को लगभग 117 अरब रुपये का इंटरेस्ट फ्री लोन देने का फैसला किया जा सकता है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि संकट से जूझ रही चीनी मिलों को इससे आर्थिक मदद मिलेगी। इससे पहले कृषि मंत्री की अगुवाई में बीते सप्ताह मंत्रियों के अनौपचारिक समूह की बैठक में हुए विचार-विमर्श के बाद यह पहल सामने आई है।
गौरतलब है कि लागत मूल्य में बढ़ोतरी और अतिरिक्त सप्लाई के कारण चीनी की घरेलू कीमत में भारी गिरावट आई है और इससे इंडस्ट्री को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है।