सैमसंग ने लांच किया स्टूडेंट फ्रेंडली गैलेक्सी टैब-3

0

इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली सैमसंग ने गुरूवार को अपना बहुप्रतीक्षित टैबलेट- गैलेक्सी टैब-3 पेश किया जो अगले सप्ताह से बिक्री के लिए स्टोर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस टैबलेट का दो संस्करण-वायस एंड डाटा और वाईफाई पेश किया है।

गैलेक्स टैब 3 (311) में 8 इंच का स्क्रीन है और यह टैबलेट नवीनतम एंड्रायड जेलीबीन 4.2 आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है एवं इसमें…

सैमसंग ने लांच किया स्टूडेंट फ्रेंडली गैलेक्सी टैब-3

इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली सैमसंग ने गुरूवार को अपना बहुप्रतीक्षित टैबलेट- गैलेक्सी टैब-3 पेश किया जो अगले सप्ताह से बिक्री के लिए स्टोर्स में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस टैबलेट का दो संस्करण-वायस एंड डाटा और वाईफाई पेश किया है।

गैलेक्स टैब 3 (311) में 8 इंच का स्क्रीन है और यह टैबलेट नवीनतम एंड्रायड जेलीबीन 4.2 आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है एवं इसमें 1.5 गीगाहट्र्ज का डुअल कोर प्रोसेसर लगा है।

टैबलेट में 16 जीबी की आंतरिक मेमोरी है जिसे एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग कर 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने गैलेक्स टैब..3 (311) की कीमत 25,725 रुपए रखी है, वहीं वाई-फाई संस्करण 21,945 रुपए में उपलब्ध है।