सोने की आयात ड्यूटी में इजाफा

0

देश की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार लाने और आर्थिक वृद्धि दर को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने सोने के आयात की दरों में इजाफा कर दिया है। सोने के आयात पर ड्यूटी 6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी है। इसके साथ ही सोने पर एक्साइज ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी की गई। जबकि गोल्ड बार पर काउंटर वेलिंग ड्यूटी (सीवीडी) 4 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी गई है।

सरकार का…

देश की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार लाने और आर्थिक वृद्धि दर को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने सोने के आयात की दरों में इजाफा कर दिया है। सोने के आयात पर ड्यूटी 6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी है। इसके साथ ही सोने पर एक्साइज ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी की गई। जबकि गोल्ड बार पर काउंटर वेलिंग ड्यूटी (सीवीडी) 4 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी गई है।

सरकार का मानना है कि इससे सोने के आयात में कमी आएगी और देश की विदेशी मुद्रा में इजाफा होगा। बता दें कि अब तक सरकार ने 2 साल में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 2 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी की है।

दरअसल, भारत में सोने का आयात लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे हमारी अर्थव्‍यवस्‍था पर काफी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसीलिए सरकार ने सोने के आयात को कम करने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है। इस साल मई तक 519 टन सोने का आयात हुआ है, जबकि साल 2012 में 860 टन सोने का आयात किया गया था।

बता दें कि गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक 2 साल में सोना 1390 डॉलर तक गिर सकता है। क्रेडिट सुईस के मुताबिक इस साल सोना 1305 डॉलर तक गिर सकता है। इसका असर देखने को मिल भी रहा है, घरेलू बाजार में इस साल सोना 31500 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 27000 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है। जनवरी से अब तक सोने के भाव में 13 फीसदी की गिरावट आई है।

सरकार ने सोने में निवेश करने वालों को भी आगाह किया है कि वे इसके अलावा कोई दूसरा विकल्‍प तलाशें। वैसे पिछल कुछ समय में सोने की चमक के प्रति लोगों को आकर्षण कम भी हुआ है। अब आयात ड्यूटी बढ़ने से सोने के आयात में कमी आना तय है।