मेड्रिड. स्पेन की बेरोजगारी दर इस साल की पहली तिमाही में बढ़कर 27.16 फीसदी हो गई। नेशनल स्टैटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट (आईएनई) ने कहा कि 2008 में शुरू हुई मंदी के बाद पहली बार बेरोजगारों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई है।आईएनई ने गुरुवार को जारी ‘श्रम बल सर्वेक्षण’ में कहा कि 25 वर्ष से कम उम्र के लोगों पर सबसे बुरा असर पड़ा है। इस श्रेणी में 57.22 फीस
…
मेड्रिड. स्पेन की बेरोजगारी दर इस साल की पहली तिमाही में बढ़कर 27.16 फीसदी हो गई। नेशनल स्टैटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट (आईएनई) ने कहा कि 2008 में शुरू हुई मंदी के बाद पहली बार बेरोजगारों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई है।आईएनई ने गुरुवार को जारी ‘श्रम बल सर्वेक्षण’ में कहा कि 25 वर्ष से कम उम्र के लोगों पर सबसे बुरा असर पड़ा है। इस श्रेणी में 57.22 फीसदी (9,60,400) बेरोजगारी दर्ज की गई।इसके बाद सबसे अधिक असर विदेशियों पर पड़ा। इस श्रेणी में 39.21 फीसदी (13 लाख) बेरोजगारी है।जनवरी से मार्च के बीच स्पेन में 3,22,300 कामगार श्रम बल से बाहर हुए।उच्च बेरोजगारी दर 2008 में शुरू हुई मंदी और बजटीय घाटा कम करने के लिए सरकार द्वारा की जा रही किफायत का नतीजा है।प्रधानमंत्री मारियानो रजॉय की सरकार ने 2012 में श्रम सुधार को मंजूरी दी थी, जिसका मकसद रोजगार बढ़ाना था, हालांकि अब तक इसका सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आया है।सरकार शुक्रवार को अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए नए कदमों की घोषणा करेगी, जिसमें पहली तिमाही में 0.50 फीसदी गिरावट रही है, हालांकि यह 2012 की चौथी तिमाही की 0.80 फीसदी गिरावट से बेहतर है।