एक्टिवा की जबरदस्त कामयाबी के बाद होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया(एचएमएसआई) ने बुधवार को अपना एक नया स्कूटर ‘एक्टिवा-1’ लॉन्च किया है। इस स्कूटर का इंजन 110 सीसी का है और इसकी एक्स शोरुम कीमत 44 हजार रुपए के आसपास है।
एचएमएसआई का एक्टिवा-1 इस सेग्मेंट का सबसे किफायती मॉडल है, जो इस महीने के अंत तक शोरूम में दिखाई देने लगेगा। एक्टिवा-1 की ए…
एक्टिवा की जबरदस्त कामयाबी के बाद होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया(एचएमएसआई) ने बुधवार को अपना एक नया स्कूटर ‘एक्टिवा-1’ लॉन्च किया है। इस स्कूटर का इंजन 110 सीसी का है और इसकी एक्स शोरुम कीमत 44 हजार रुपए के आसपास है।
एचएमएसआई का एक्टिवा-1 इस सेग्मेंट का सबसे किफायती मॉडल है, जो इस महीने के अंत तक शोरूम में दिखाई देने लगेगा। एक्टिवा-1 की एवरेज एक्टिवा से अच्छी होगी कंपनी ने ऐसा संकेत दिया है। बताया जा रहा है कि एक्टिवा-1 के लॉन्च होने से एक्टिवा की मांग में कमी आएगी।
एक्टिवा-1 को लॉन्च करने के अवसर पर होंडा के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैतू मुरामत्सु ने कहा, ”हमारे ऑटोमेटिक स्कूटर एक्टिवा ने भारतीय बाजार में अपनी एक खास जगह बना ली है। एक्टिवा की ग्राहकों में खासी डिमांड हैं। इसलिए हमने एक्टिवा-1 पेश किया है। इसके जरिए हम मार्केट में नंबर वन की स्थिति बनाए रखने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।”
एक्टिवा-1 के लॉन्च होने के बाद होंडा के अब भारतीय बाजार में चार ऑटोमेटिक स्कूटर हो गए हैं। इससे पहले होंडा के एक्टिवा, डियो, और एविएटर ग्राहकों के बीच अपनी खास जगह बना चुके है।
बता दें कि एक्टिवा की एक्स शोरुम कीमत लगभग 55 हजार रुपए हैं। होंडा ने एक्टिवा-1 की कीमत 44 हजार रुपए के लगभग तय की है, ऐसे में एक्टिवा बिक्री पर प्रभाव पड़ना तय माना जा रहा है। लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा है कि कंपनी क्यों अपने बेहतरी ब्रांड की टक्कर में दूसरा प्रोडक्ट लेकर आई है?