सरकारी बैंकों ने त्यौहारों पर लोगों को खरीदारी का बढ़िया मौका देने के लिए ब्याज दरों में कटौती की है. उम्मीद है कि इससे ग्राहकों को भारी फायदा होगा. कुछ सराकरी बैंकों ने पांच प्रतिशत तक की कटौती की है. वित्त मंत्रालय ने पिछले दिनों बैंकों को कर्ज देने के लिए अतिरिक्त धन देने की व्यवस्था की है.
अंग्रेजी आर्थिक समाचार पत्र द इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बैंकों ने ब्याज दरों में कितनी कटौती की है इसकी समीक्षा करने के लिए वित्त मंत्री पी चिदंबरम 22 दिसंबर को बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. वित्त मंत्रालय ने बैंकों से पूछा है कि उन्होंने ब्याज दरों में कितनी कमी की है. सरकार ने पीएसयू बैंकों को दोपहिया वाहन और सस्ते घरेलू समान खरीदने के लिए कम ब्याज दरों पर धन देने की व्यवस्था की है. बैंकों से मिली सूचना के बाद सरकार उन्हें धन मुहैया कराएगी. वित्त मंत्रालय ने इस वित्त वर्ष में बैंकों को 14,000 करोड़ रुपए देने का लक्ष्य रखा है.
पंजाब नैशनल बैंक ने ब्याज में 5.75 प्रतिशत की कमी की है जबकि आन्ध्रा बैंक ने 5.5 प्रतिशत की कटौती की है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2.5 प्रतिशत और बैंक ऑफ इंडिया ने 3.25 प्रतिशत की कटौती की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस तरह के कर्ज के लिए 16.55 प्रतिशत की ब्याज दर घोषित कर रखी है. लेकिन यह सैलरी अकाउंट वालों के लिए है.
यह कर्ज होम लोन कैटेगरी में है इसलिए इनके लिए किसी तरह के बिल या किसी सामान को बंधक रखने की शर्त नहीं है.