प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच सरकार हरकत में आई है। आज खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कई केंद्रीय मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्याज की कीमतों पर काबू पाने के उपायों पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाग लिया। बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री के सलाहकार पी.के.सिन्हा भी मौजूद थे। हालांकि स्वस्थ नहीं होने के कारण इस बैठक में उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान नहीं शामिल हो सके।
कोलकाता में प्याज 150 के पार, मुंबई में @120
बता दें कि प्याज की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। थोक मार्केट में प्याज का भाव 100 के पार पहुंच गया है। कोलकाता में तो अच्छी क्वॉलिटी का प्याज 150 रुपये के पार पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में प्याज की कीमतें 120 रुपये तक पहुंच गई हैं।
प्याज आयात करने से जुड़े नियम आसान किए गए
गृहमंत्री अमित शाह ने प्याज की कीमत पर लगाम कसने के लिए अब तक उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी हासिल की। अमित शाह को जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा संचावित MMTC मिस्र और तुर्की से करीब 21 हजार टन प्याज आयात कर रहा है। हालांकि पूरा आयात होने में जनवरी का दूसरा सप्ताह गुजर जाएगा। विदेशों से आयात होने वाले प्याज के जल्दी पहुंचने के लिए ठेका देने और ध्रुमीकरण संबंधी प्रावधानों को आसान किया गया है।
रीटेलर्स के लिए स्टॉक की सीमा घटाई गई
बैठक में MMTC को निर्देश दिया गया कि वह 5000-5000 टन प्याज आयात के लिए दो देश विशेष और एक ग्लोबल टेंडर जारी करे। इसके अलावा रीटेलर्स और होलसेलर्स के लिए स्टॉक लिमिट की सीमा घटाकर 5 टन और 25 टन कर दी गई है। प्याज के निर्यात पर पहले ही रोक लगा दी गई है साथ ही सप्लाई में बढ़ोतरी की जा रही है।
महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के कारण प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था
जानकारी के लिए बता दें कि देश में प्याज की कुल उपज का करीब 30 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र का है। बेमौसम बारिश के कारण प्याज की उपज पर इस साल बहुत बुरा असर पड़ा है। पिछले साल महाराष्ट्र में प्याज की कुल उपज 80.47 लाख टन थी, जो इस साल घटकर 65 लाख टन रह गई है। मुंबई के जेएनपीटी बंदरगाह पर 10 दिसंबर को प्याज की 1160 टन की पहली खेप उतरेगी, जिसे देशभर में भेजा जाएगा। 17 दिसंबर तक 1450 टन, 24 दिसंबर तक 2030 टन और 31 दिसंबर तक 1450 टन प्याज मुंबई आएगा। देश के दूसरे राज्यों के बंदरगाहों पर भी विदेशी प्याज उतरेगा।