रुपए की घटती कीमत से बढ़ेंगे चीजों के दाम

0

रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले लगातार घटती जा रही है, ऐसे में महंगाई का बढ़ना तय माना जा रहा है। कंज्‍यूमर गुड्स कंपनियों ने दो चीजों में इजाफा करने के संकेत भी दे दिए हैं। जल्‍द ही कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स की कीमतों में उछाल आने वाला है।

अगर आप कोई कंज्‍यूमर गुड्स खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो जल्‍दी कीजिए। कुछ ही दिनों में कंज्‍यूमर गुड्स की कीमतो…

रुपए की घटती कीमत से बढ़ेंगे चीजों के दाम

रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले लगातार घटती जा रही है, ऐसे में महंगाई का बढ़ना तय माना जा रहा है। कंज्‍यूमर गुड्स कंपनियों ने दो चीजों में इजाफा करने के संकेत भी दे दिए हैं। जल्‍द ही कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स की कीमतों में उछाल आने वाला है।

अगर आप कोई कंज्‍यूमर गुड्स खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो जल्‍दी कीजिए। कुछ ही दिनों में कंज्‍यूमर गुड्स की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। दरअसल, लगभग सभी कंज्यूमर गुड्स कंपनियां उत्‍पादों और कलपुर्जों को आयात करती हैं। ऐसे में रुपए की कीमत कम होने से उनके लिए चीजों को आयात करना महंगा हो गया है। इसीलिए एलईडी टीवी, लैपटॉप, प्रिंटर और आईटी मल्टि-फंक्शनल डिवाइस, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और एसी के दाम हफ्ते भर में 5-10 फीसदी बढ़ सकते हैं।

वैसे कंज्यूमर गुड्स कंपनियां प्रॉडक्ट्स के दाम हर साल बढ़ाती हैं और इस बार इनके 3-5 फीसदी रहने की उम्मीद थी। लेकिन रुपए की कीमत कम होने से अब यह बढ़ोतरी 10 से 15 प्रतिशत तक पहुंचनी तय मानी जा रही है। इंपोर्टेड चीज, पास्ता, सॉस और फलों के दाम भी बढ़े हैं। खुदरा व्‍यापारियों ने बताया कि इनके दाम में रुपए की कीमत में कमी के मुताबिक बढ़ोतरी हो रही है। ऐसा नई सप्लाई के मामले में हो रहा है।

निचले स्‍तर पर रुपयाआज एक ओर रुपये में भारी गिरावट देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर देश के शेयर बाज़ार लुढ़क रहे हैं। रुपया 59.70 पर खुला है जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 176.50 अंकों की गिरावट के साथ 19069.20 अंकों पर खुला है। रुपये में इस गिरावट की आशंका पहले से थी लेकिन शेयर बाज़ार पर अमेरिकी फेडरल बैंक के उस ऐलान का असर देखा जा रहा है जिसमें इस साल अर्थव्यस्था के लिए सहायता खर्च में कटौती की बात कही गई है। इसके चलते मार्केट में बिकवाली का दौर ज़ोर पकड़ सकता है। फारेक्स बाजार में कल के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपया सात पैसे के सुधार के साथ 58.70 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरूआती कारोबार में 130 पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक न्यूनतम स्तर 60 रपये प्रति डालर पर आ गया।