शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट

0

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.18 बजे 92.56 अंकों की गिरावट के साथ 20,630.41 पर और निफ्टी लगभग इसी समय 31.15 अंकों की गिरावट के साथ 6,121.60 पर कारोबार करते देखे गए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 61.90 अंकों की गिरावट के साथ 20,661.07 पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.60 अंकों की गिरावट के साथ 6,127.15 पर खुला.

डॉलर के मुकाबले गिरा रुपया
गुरुवार को मार्केट के खुलने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया भी कमजोर हुआ. डॉलर की तुलना में रुपया 62.37 प्रति डॉलर पर खुला. जबकि मंगलवार को यह 62.22 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.