सोने का आयात टैरिफ वैल्‍यू बढ़ा, कीमतों में आएगा उछाल

0

भारत सरकार ने बहुमूल्‍य धातु सोने के आयात का ‘टैरिफ वैल्यू’ बढ़ाकर 472 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में फिर से आई तेजी के कारण उठाया गया है। सोने की कीमतें अब बढ़ना तय माना जा रहा है।बता दें कि सरकार ने पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बार सोने के आयात शुल्‍क में फेरबदल किए हैं। दस दिन पहले सरकार ने सोने पर टैर… सोने का आयात टैरिफ वैल्‍यू बढ़ा, कीमतों में आएगा उछाल

भारत सरकार ने बहुमूल्‍य धातु सोने के आयात का ‘टैरिफ वैल्यू’ बढ़ाकर 472 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में फिर से आई तेजी के कारण उठाया गया है। सोने की कीमतें अब बढ़ना तय माना जा रहा है।बता दें कि सरकार ने पिछले 10 दिनों में यह दूसरी बार सोने के आयात शुल्‍क में फेरबदल किए हैं। दस दिन पहले सरकार ने सोने पर टैरिफ वैल्यू को घटाकर 449 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया था।हालांकि चांदी की टैरिफ वैल्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 762 डॉलर प्रति 10 किलो के स्तर पर स्थिर रखी गई है।सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज ड्यूटी ने टैरिफ वैल्यू में बदलाव किया है। इसके संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे पहले सरकार ने सोने की टैरिफ वैल्यू में इसलिए कमी की थी, क्योंकि पिछले कुछ सप्ताहों से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में दोबारा तेजी आने लगी है। पिछले सप्ताह सिंगापुर में सोने की कीमतें 1,462 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई।वैश्विक बाजार का असर घरेलू कीमतों पर भी देखा गया और घरेलू बाजार में भी पिछले सप्ताह सोने की कीमतें बढ़कर 28,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। व्यापारियों का अनुमान है कि देश में सोने का आयात बढ़ रहा है। इनके मुताबिक चालू वित्त वर्ष की चालू तिमाही के दौरान सोने का आयात 20 फीसदी बढ़कर 183.6 टन के स्तर पर पहुंच गया।वैसे अनुमान लगाया जा रहा था कि सोने की कीमत में अगले एक साल के दौरान गिरावट आएगी। लेकिन अब ऐसी उम्‍मीद कम ही नजर आ रही है। बता दें कि अप्रैल के महीने में सोना 25 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के निचले स्‍तर पर भी पहुंच गया था।