जल्द ही केवल आप मोबाइल फोन और आधार के जरिए हवाई यात्रा कर सकेंगे। सरकार एयरपोर्ट पर एंट्री और हवाई सफर के लिए डिजिटल सिस्टम लागू करने पर विचार कर रही है, जिससे कागजी कामकाज खत्म हो जाएगा। ‘डिजि यात्रा’ के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय बोर्डिंग पास और सिक्यॉरिटी जांच को डिजिटल बनाने की कोशिश में है।
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रालय की कोशिश है कि हवाई सफर की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो। उन्होंने कहा, ‘आपका पेमेंट डिजिटल हो। बोर्डिंग और सिक्यॉरिटी व्यवस्था डिजिटल हो। यही डिजि यात्रा का विचार है और हम इस पर काम कर रहे हैं।’
सिन्हा के मुताबिक, इस पहल के तहत किसी पेपर की जरूरत नहीं होगी। यात्री की पहचान आधार नंबर या पासपोर्ट के जरिए हो जाएगी। मंत्री ने कहा, ‘हमने एक वर्किंग ग्रुप बनाया है। हमें उम्मीद है कि कुछ चीजों को अगले कुछ महीनों में लागू कर पाएंगे।’
CII के एक कार्यक्रम के इतर सिन्हा ने कहा, ‘पूरी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी ताकि आपको पेपर की जरूरत ना पड़े। आप एयरपोर्ट तक कार बुक करेंगे, एयरपोर्ट के भीतर जाएंगे, डिजिटल बोर्डिंग पास लेंगे, फ्लाइट में सवार होंगे और फिर उतरने के बाद कार बुक कर लेंगे, सबकुछ आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं।’