अक्षय की ‘फुगली’ में पंच लगाएंगे विजेंदर

0

हाल ही में ड्रग्‍स केस में फंसने के कारण सुर्खियों में रहे भारतीय मुक्‍केबाज विजेंदर सिंह ने बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। विजेंदर अक्षय कुमार की आने वाले सोशल-थ्रिलर फिल्‍म में एक्‍शन करते हुए नजर आने वाले हैं।

हालांकि पहले भी कई मौकों पर विजेंदर को बॉलीवुड हस्तियों के साथ देखा गया और उन्‍होंने कई फैशन शो में भी रैंप पर चहलकदमी करके फिल्‍म इंड्र…

अक्षय की 'फुगली' में पंच लगाएंगे विजेंदर

हाल ही में ड्रग्‍स केस में फंसने के कारण सुर्खियों में रहे भारतीय मुक्‍केबाज विजेंदर सिंह ने बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। विजेंदर अक्षय कुमार की आने वाले सोशल-थ्रिलर फिल्‍म में एक्‍शन करते हुए नजर आने वाले हैं।

हालांकि पहले भी कई मौकों पर विजेंदर को बॉलीवुड हस्तियों के साथ देखा गया और उन्‍होंने कई फैशन शो में भी रैंप पर चहलकदमी करके फिल्‍म इंड्रस्‍ट्री के प्रति अपने प्‍यार का इजहार किया है। खैर अब वह अक्षय की फिल्‍म ‘फुगली’ में पंच लगाते हुए दिखाई देने वाले हैं।

बीजिंग ओलंपिक में कांस्‍य पद‍क जीतने के बाद लंदन ओलंपिक में विजेंदर के प्रदर्शन ने काफी निराश किया था जिसके बाद उनके प्रदर्शन पर भी उंगलियां उठने लगी थी। अब देखना होगा कि बॉक्‍िसिंग को छोड़ फिल्‍मों की तरफ रुख करने वाले इस खिलाड़ी का सफर कितना लंबा चलता है।

फिल्‍म के निर्देशक कबीर सदानंद ने इस फिल्‍म की कहानी के बारे में तो कुछ नहीं बताया लेकिन उन्‍होंने इस बारे में हामी भरी की विजेंदर उनकी फिल्‍म में काम करेंगे। इसी के साथ उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म एक सोशल मैसेज पर आधारित है जिसके लिए इस मुक्‍केबाज ने एक्‍टिंग क्‍लॉस लेना शुरू कर दिया है। फिल्‍म की शुटिंग अगस्‍त में शुरू होगी।