अगर ‘किक’ ने तोड़े ये रिकॉर्ड्स तो सलमान बन जाएंगे बॉलीवुड के किंग

0

नई दिल्ली। सलमान खान की फिल्म ‘किक’ आज एक साथ पांच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। भले ही जनवरी में आई उनकी फिल्म ‘जय हो’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन किक से सलमान को बहुत उम्मीदें हैं।

सलमान ने इस फिल्म के प्रमोशन में पूरी ताकत झोंक दी है और कई जबरदस्त स्टंट और सीक्वंस भी किए है। यही वजह है कि सलमान किक से धुआंधार ओपनिंग की उम्मीद कर रहे हैं। अभी तक सलमान की जिस फिल्म ने सबसे बेहतरीन ओपनिंग की है, वो ‘एक था टाइगर’ है। एक था टाइगर भी ईद पर रिलीज हुई थी और इसने पहले ही दिन 32.92 करोड़ का बिजनेस किया था। सलमान की तमन्ना है कि ‘किक’ ‘एक था टाइगर’ का रिकॉर्ड तोड़ दे।

वैसे सबसे बेहतरीन ओपनिंग का रिकॉर्ड सलमान के दोस्त आमिर खान की फिल्म ‘धूम-3’ के नाम है। ‘धूम-3’ ने पहले ही दिन 36 करोड़ का बिजनेस किया था। किक के लिए यह रिकॉर्ड तोडऩा आसान नहीं रहेगा। सलमान की नजर ‘धूम 3’ के जिस और रिकॉर्ड पर होगी, वो है एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन का। ‘धूम-3’ ने रिलीज के बाद रविवार को 37.75 करोड़ का कारोबार किया था। यह किसी भी हिंदी फिल्म द्वारा किया गया सबसे ज्यादा सिंगल डे कलेक्शन है। देखते हैं सलमान की फिल्म किक ये सब रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।