अगले तीन साल के लिए बुक हो चुके हैं सलमान खान!

0

मुंबई। ये तो हम सब जानते ही हैं कि सलमान खान बॉलीवुड के सबसे व्‍यस्‍त सितारों में से एक हैं। हर फिल्म निर्माता बस सल्लू को ही फिल्म में लेने की कवायद करते हैं, लेकिन कुछ निर्माताओं को अभी तीन साल यानी 2017 तक इंतजार करना पड़ सकता है। जी हां खबर है कि सलमान खान के कैलेंडर में साल 2017 तक कोई जगह नहीं है।

खबर मुताबिक, साल 2017 तक सल्लू मियां बहुत व्यस्त हैं। उनके पास कई फिल्‍में हैं। फिलहाल वे किक की प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। इस बीच, उन्होंने सूरज बडज़ात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने करण जौहर की शुद्धि के लिए हामी भरी है। इसके बाद बोनी कपूर की नो एंट्री में एंट्री, कबीर खान की बजरंगी भाईजान और महेश मांजरेकर की फिल्म भी करेंगे। इससे तो यही लगता है कि अगले तीन साल तक वे बिल्कुल पैक्ड हैं।